वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस ने बौहली से महमुदपुर गांव के बीच बाइक सवार मेडिकल स्टोर संचालक का अपहरण कर स्नैचिंग व जबरन वसूली की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को बीती देर शाम काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगेश निवासी राजीव कालोनी सफीदों, सागर निवासी न्यू बौहली व मुदित निवासी सिगाना जीन्द के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना सदर में रामकरण पुत्र ताराचंद निवासी टीडीआई ने शिकायत देकर बताया था कि उसने गांव सिंहगपुरा में आर.के मेडिकोज के नाम से केमिस्ट की दुकान कर रखी है। रोजाना की तरह वह 3 अगस्त की देर शाम करीब 8:30 बजे बाइक पर सवार होकर दुकान से घर लौट रहा था। जब वह बौहली और महमुदपुर गांव के बीच पहुंचा तो पीछे से एक कार आई और कार चालक ने बाइक के आगे अड़ाकर रोक दिया। कार के रूकते ही उसमें से तीन युवक उतरकर आए और एक युवक ने उसके सिर पर डंडा मारा। आरोपियों ने उसको जबरदस्ती कार की पीछली सीट पर बैठा लिया। कार में उसके साथ मारपीट करते हुए आरोपी कहने लगे की तु मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन बेचता है हम सीआईए स्टाफ से है। आरोपी धमकी देकर कहने लगे की बचना है तो 5 लाख रूपए दे नही तो गोली मार देगे। आरोपियों ने उसका फोन छीनकर कोड पूछकर 47 हजार रूपए अपने नंबर पर आनलाईन ट्रांसफर कर लिए। आरोपी कार में उसके साथ मारपीट करते हुए कार को इधर उधर घूमाते रहे। उसने डरते हुए अपने भांजे अकिंत को फोन कर आरोपियों द्वारा दिया गया नंबर देकर 50 हजार रूपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। उक्त नंबर पर पैसे ट्रांसफर नही हुए तो आरोपियों ने और दो खाता नंबर दिए। उक्त खातों में भी पैसे ट्रांसफर नही हुए तो भांजे अंकित ने गांव सिंगहपुरा में सीएससी सेंटर पर जाकर आरोपियों के खाते में पैसे डलवाए। पैसे मिलने के बाद तीनों आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसको सड़क पर फैक कर कार सहित फरार हो गए। जहा से वह खेतों के रास्ते एक डेरे पर पहुंचा जहा उसने आप बीती बताई। डेरे वाले न बताया की तुम गांव भंडारी के क्षेत्र में हो उन्होंने सहायता करते हुए पुलिस को सूचना देकर बुलाया। शिकायत पर थाना सदर में आईपीसी की धारा 323, 341, 365, 379B, 506, 384, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
*टीडीआई पुल के पास से गिरफ्तार किया*
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए वन टीम को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की जिम्मेदारी सौंप गई थी। सीआईए वन की टीम अपने सभी सोर्स एक्टिव कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। टीम को शनिवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की उक्त वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी टीडीआई पुल के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान योगेश पुत्र जोगिन्द्र निवासी राजीव कालोनी सफीदों, सागर पुत्र सतबीर निवासी न्यू बौहली व मुदित पुत्र केवल सिंह निवासी सिगाना जीन्द के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने मेडिकल स्टोर संचालक का कार में अपहरण कर छीना झपटी व जबरन वसूली करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
*जूआ खेलने की लत के चलते दिया वारदात को अंजाम*
पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों को जूआ खेलने की लत है। जूआ खेलने व खाने पीने के शौक पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर जुलाई में गांव बौहली में एक मकान से कार, बैट्रा व कुछ नगदी चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सदर में मुकदमा दर्ज है। इसके बाद तीनों आरोपियों ने चोरीशुदा कार में सवार होकर 3 अगस्त की देर शाम मेडिकल स्टोर संचालक का बौहली से महमुदपुर गांव के बीच कार में अपहरण कर छीना झपटी व जबरन वसूली करने की वारदात को अंजाम दिया।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वसूली गई नगदी व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद करने के लिए पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT