August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

रेवाड़ी से दिल्ली के बीच आज से 22 ट्रेनें रद्द, रोडवेज का भी बदला रूट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- दिल्ली में G-20 समिट में आने वाले विदेशी महमानों (Foreign guests) की सुरक्षा के चलते रेल और बस यातायात भी प्रभावित हुआ है.. रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली 22 ट्रेनें आज से अगले तीन दिन तक रद्द रहेंगी.. इसके अलावा रोडवेज की बसों का भी रूट बदला गया.. क्योंकि आपको बता दे की गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली (Delhi) की तरफ जाने वाले वाहनों पर इफको चौक के बाद आवश्यक वस्तु और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर तमाम अन्य वाहनों पर पूरी तरह रोक लगा दी है.. दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए गुरुग्राम जिले में ही अलग से दो रूट बनाए गए हैं। उन्हीं के रास्ते वाहन दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं.. गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी (advisory) के मुताबिक, दिल्ली की तरफ आने वाले तमाम वाहन आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों को छोड़कर इफको चौक से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.. रेवाड़ी व अन्य रूट से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों को भी इफको चौक से महरौली रोड होते हुए आर्या नगर बॉर्डर दिल्ली और दूसरा वैकल्पिक मार्ग गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना वाटिका चौक होते हुए पहाड़ी से मंडी गांव दिल्ली में एंट्री की जा सकती है..

गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली की तरफ आने वाले तमाम वाहन आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों को छोड़कर इफको चौक से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.. रेवाड़ी व अन्य रूट से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों को भी इफको चौक से महरौली रोड होते हुए आर्या नगर बॉर्डर दिल्ली और दूसरा वैकल्पिक मार्ग गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना वाटिका चौक होते हुए पहाड़ी से मंडी गांव दिल्ली में एंट्री की जा सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में छत के रास्ते घुसकर दुकानों में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

Voice of Panipat

बजट के दिन पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जाने रेट

Voice of Panipat

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर सीएम मनोहर लाल ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

Voice of Panipat