वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव भुंदड़ा में बुधवार को उस समय चीख पुकार मच गई, जब गुरुद्वारा साहिब का तीन मंजिला भवन बुधवार को अचानक गिर गया। भवन गिरने से दीवारों पर टाइलें लगाने का काम कर रहे एक मिस्त्री और 5 मजदूर मलबे में दब गए। मिस्त्री की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मृतक की पहचान गांव कुलां निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। बचाए गए मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिए भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वे अभी खतरे से बाहर हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही भूना थाना से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और ग्रामीणों ने मलबा हटाने के लिए JCB मशीनों की व्यवस्था करवाई। आसपास के गांवों और भूना शहर से भी JCB मंगवाई गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब का भवन करीब 20 साल पहले बनाया गया था, जो बुधवार को अचानक गिर गया। भवन गिरने का कारण क्या है, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। जांच पड़ताल जारी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT