April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT में 2 पुलिसकर्मी रिश्वत लेते पकड़े गए, जानिए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के पानीपत जिले में खाकी फिर से दागदार हुई है। बापौली कस्बे में दो पुलिसकर्मियों को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.. करनाल ACB ने ट्रैप लगाकर कार्रवाई की है।रिश्वतखोर दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर करनाल टीम अपने साथ ले गई। दोनों के खिलाफ करनाल विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की करनाल विजिलेंस को सनौली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक रेत कारोबारी ने शिकायत दी थी..जिसने बताया था कि बापौली और सनौली में उसके खेत हैं.. जिससे वह मिट्‌टी उठाता व डालता है, लेकिन पिछले काफी समय से बापौली थाना के अंतर्गत डायल 112 गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मी उसे अवैध माइनिंग बताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं.. इतना ही नहीं, अब उन्होंने कहा कि वह उन्हें 50 हजार रुपए दे दे और उनकी ड्यूटी में माइनिंग कर लिया करें..

रेत कारोबारी ने बताया कि वह माइनिंग नहीं करता है, लेकिन पुलिसकर्मी उस पर हर तरीके से दबाब बना रहे हैं.. वह उन्हें रिश्वत के पैसे नहीं देना चाहता है.. शिकायत के आधार पर आरोपी ESI अंग्रेज सिंह और HC वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रैप लगाया गया..गुरुवार देर रात करीब 10 बजे टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सावधानी ही बचाएगी साइबर ठगी से- ASP

Voice of Panipat

PANIPAT:- यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

Voice of Panipat

Click करे और पढ़िए पूरा मामला, PANIPAT:- ज्यादा गर्मी होने के कारण छत पर सो रहा था परिवार, सुबह उठे तो….

Voice of Panipat