वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में दो विवाहिता संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई..1 महिला दिन के समय घर से निकली.. तो दूसरी महिला पति के काम के जाने के बाद लापता हुई.. जिसका पता रात को पति के घर लौटने पर लगा.. दोनों महिलाओं के उनके परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की.. लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका.. जिसके बाद उनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर उनके लापता होने का केस दर्ज कर लिया है..
*केस- एक बेड पर मिली पति को चिट्ठी*
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में साहिल ने बताया कि वह गांव नंगला पार का रहने वाला है.. उसकी पत्नी का नाम रायल निवासी गांव सांघी, रोहतक है.. उनकी शादी करीब 1 साल पहले हुई थी.. शादी के बाद से दोनों खूब अच्छे से रहते थे.. मार्च की रात करीब 7 बजे वह काम से घर लौटा..घर लौटने पर उसे पत्नी नहीं मिली.. कमरे में बैड पर एक चिट्ठी पड़ी हुई थी.. जिसमें लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से घर छोड़कर जा रही हूं.. मुझको ढूंढने की कोशिश मत करना.. साहिल का कहना है कि उसकी पत्नी इस तरह क्यों और कहा चली गई.. उसे कुछ नहीं पता है.. क्योंकि दोनों के बीच किसी भी प्रकार की कोई भी अनबन नहीं थी..
*केस- दो बिना बताए महिला घर से निकली*
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में पति गौरव ने बताया कि वह पानीपत में धनपत राय चक्की के पास का रहने वाला है.. उसकी शादी 30 अगस्त 2022 को रेखा निवासी पठानो वाला मोहल्ला, न्यू सब्जीमंडी पानीपत के साथ हुई थी….23 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे रेखा बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई.. पति ने महिला की तलाश खूब की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लगा.. वहीं, पुलिस के मुताबिक परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में महिला के घर से जाने का भी कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है.. परिवार में किसी भी प्रकार की कोई अनबन सामने नहीं आई है.. संदिग्ध परिस्थितियों में महिला में चले जाने से परिवार भी परेशान है.. महिला बीबीए पास है..
TEAM VOICE OF PANIPAT