26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में 2 दोस्तों ने 1 दोस्त को तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, हुई मौत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला पानीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र में आरके पूरम कॉलोनी का है। पानीपत में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो रहे हैं। नौबत हत्या करने तक आ गई है। बता दें कि शराब पीकर 3 दोस्‍तों के बीच झगड़ा हो गया। दो दोस्‍तों ने तीसरे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जब तक स्‍वजन उसे अस्‍पताल लेकर गए, तब तक उसने दम तोड़ दिया। आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं।

बता दें कि मृतक का परिवार बिहार के भागलपुर के कौशलपुर गांव से करीब दस साल पहले पानीपत आया था। पिता मजदूरी करते हैं। पंद्रह वर्षीय बेटा सूरज, दोस्तों के साथ रात को बैठा था। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि मोहित और विशाल तीसरी मंजिल पर शराब पी रहे थे। सूरज इनके साथ मौजूद था। उसने शराब नहीं पी।

इसी दौरान इनकी आपस में गाली-गलौज हो गई। गुस्से में मोहित ने सूरज को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। उसे काफी चोट लग गई थी। उसने बताया था कि मोहित ने उसे छत से नीचे फेंका है। जब तक उसे अस्पताल लेकर गए, तब तक उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा शिक्षा Board के Admit card कल होंगे लाइव

Voice of Panipat

PANIPAT:- लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

बढ़ गई धुंध, सावधानी बरते, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें- DC

Voice of Panipat