October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में 2 नशा सप्लायर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में पानीपत जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों को काबू करने व नशा सप्लाई की चेन को तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने रविवार को नशा तस्कर की निशानदेही पर दबिश देकर नशा सप्लायर आरोपी को यूपी के बागपत के टांडा से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान लियाकत अली उर्फ बिल्लू निवासी टांडा बागपत यूपी के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर भलौर गढ़ी मोड़ पर नशा तस्कर आरोपी भीम सिंह निवासी राक्सेहडा को 10 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था वह शार्टकर्ट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा यूपी के बागपत के टांडा निवासी लियाकत अली उर्फ बिल्लू से कम कीमत पर खरीदकर लाया था।
पुलिस ने आरोपी भीम सिंह के खिलाफ थाना बापौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर वीरवार को आरोपी भीम सिंह को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से पूछताछ के लिए आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान सीआईए थ्री पुलिस टीम ने आरोपी भीम सिंह से पूछताछ करने के साथ निशानदेही पर दबिश देकर नशा सप्लयार आरोपी लियाकत अली उर्फ बिल्लू को यूपी के बागपत के टांडा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा भीम सिंह को 1 लाख रूपय में बेचने बारे स्वीकारा।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी लियाकत अली उर्फ बिल्लू ने पुलिस को बताया वह उड़ीसा से कम कीमत पर गांजा खरीदकर तस्करों को सप्लाई करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से आरोपी भीम सिंह को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी लियाकत अली उर्फ बिल्लू को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी लियाकत अली से नशा सप्लाई में सलिप्त आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अरविंद केजरीवाल आज देंगे इस्तीफा, अब कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री

Voice of Panipat

हरियाणा के युवाओं की विदेश की राह होगी आसान, पढिए कैसे?

Voice of Panipat

Haryana कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मोहर, पढ़िए

Voice of Panipat