April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

युवक की जेब काटकर चुराया था पर्स, आरोपी पुलिस की गिरफ्त मेें

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया पानीपत जेल में बंद जेब काटने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित सुनील उर्फ बाबा निवासी इंन्द्रगढ रोहतक व अमित उर्फ मक्कू निवासी अशरफगढ़ धौडी जीन्द को सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने शुक्रवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने अक्तूबर में पानीपत देवी मंदिर के पास एक युवक की जेब से पर्स चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

पर्स चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में अनिल पुत्र सतपाल निवासी पठान मोहल्ला पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। अनिल ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया था की 11अक्तूबर की साय करीब 8बजे वह पत्नी शिखा के साथ देवी मंदिर में दर्शन करने गया था। वहा पर अज्ञात युवक ने उसकी पेंट की पीछे वाली जेब से पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 8500रूपये, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात थे। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गिरफ्तार आरोपित सुनील व अमित से की गई पुलिस पुछताछ में खुलासा हुआ की दोनो ने जरूरी कागजात नहर में फैक दिए व कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए बचे 5 हजार रूपये आरोपितों के कब्जे से बरामद कर दोनो आरोपितों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, 4 लोगों की संदिग्ध मौत, कई मामले आए सामने

Voice of Panipat

HARYANA:- पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का निधन, एक हफ्ते से थे बीमार

Voice of Panipat

PANIPAT:- अवैध कॉलोनिया काटने वालों पर होगी FIR दर्ज- उपायुक्त

Voice of Panipat