वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने राधा कृष्णा गौशाला के पीछे स्थित गोदाम में चोरी करने वाले नाबालिग सहित दो आरोपियों को रविवार को अंसल के गेट नंबर 3 के पास से काबू किया। आरोपी की पहचान तिलक निवासी सेक्टर 6 हाल बीपीएल क्वार्टर अंसल के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने गोदाम में मंदिर से चोरी किये 15 हजार रूपए में से ज्यादातर पैसे खाने पीने व नशा करने में खर्च कर दिए। और चोरी की एलईडी को रविवार को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। सीआईए वन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर दंबिस देकर चोरीशुदा एलईडी सहित दोनों आरोपियों को काबू किया।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक एलईडी व चोरी का गई नगदी में से बचे 2 हजार रूपए बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से उसे बाल सुधारगृह अंबाला व आरोपी तिलक को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। थाना तहसील कैंप में ऋषभ पुत्र अनुज निवासी सेक्टर 18 ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसने कुटानी वाले रास्ते पर राधा कृष्णा गौशाल के पीछे गोदाम किया हुआ है। 1 जनवरी की देर रात अज्ञात चोर गोदाम का ताला तोड़कर एक एलईडी व ऑफिस में मंदिर में रखे 15 हजार रूपए कैश चोरी कर ले गए। थाना तहसील कैंप में ऋषभ की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT