19.4 C
Panipat
October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- ई-रिक्शा व अन्य वाहनों से बैट्री चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा 4 बैट्री व एक ई रिक्शा बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- पानीपत, सीआईए टू टीम ने ई रिक्शा व अन्य वाहनों से बैट्री चोरी करने वाले दो आरोपियों को मंगलवार साय राज नगर फाटक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों से बैट्री चोरी की चार वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा चार बैट्री व एक ई रिक्शा बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार साय गश्त के दोरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक राज नगर फाटक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान दीपक पुत्र कमल निवासी डाबर कॉलोनी व राहुल पुत्र धर्मसिंह निवासी अशोक विहार कॉलोनी के रूप में बताते हुए 4 जून की रात हनुमान कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक ई रिक्शा से 4 बैट्री चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात बारे थाना किला में सोनू पुत्र रामकुमार निवासी हनुमान कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा चारों बैट्री फ्लौरा चौक के नजदीक झाड़ियों से बरामद कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों जिला में अलग अलग स्थान पर वाहनों से बैट्री चोरी करने की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29, थाना सनौली व थाना किला में मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा एक ई रिक्शा एनएफएल के नजदीक झाड़ियों से बरामद की। आरोपियों ने उक्त ई रिक्शा नशे की हालत में चोरी की थी। ई रिक्शा के मालिक की पहचान ना होने पर चोरीशुदा बरामद ई रिक्शा को पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरापी राहुल के खिलाफ चोरी के 10 मामले व आरोपी दीपक के खिलाफ चोरी के 11 मामले जिला के विभिन्न थाना में दर्ज है। आरोपी दीपक सजा पूरी होने पर गत फरवरी में जेल से बाहर आया था व आरोपी राहुल नवम्बर 2022 में बेल पर जेल से बाहर आया था।

*आरोपियों से चोरी की निम्न वारदातों को खुलासा हुआ

1.  4जून की रात हनुमान कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा की चार बैट्री चोरी की। थाना किला में सोनू पुत्र रामकुमार निवासी हनुमान कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

2.  4 मई की रात गांव रिसालू के नजदीक स्कूल के पास खड़ी बस से बैट्री चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में विकाश पुत्र शिव चरण निवासी उझा गेट साई कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

3.  9 मई को सनौली खुर्द खेत में खड़े एक टैक्ट्रर से बैट्री चोरी की। थाना सनौली में शिव कुमार पुत्र शिवनारायण निवासी सनौली खुर्द की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

4.  16 मई की रात राजीव कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से बैट्री चोरी की। थाना किला में गौतम पुत्र रामनाथ निवासी राजीव कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में स्कूल खोलने की प्रक्रिया तेज,बच्चों के लिए अलग से बनेंगे निकासी गेट

Voice of Panipat

हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, जाने किन मुद्दो पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

अगर आप भी हैं ब्राडेंड कपड़े और जूते पहनने के शौकीन तो सावधान ! पढ़ें खबर

Voice of Panipat