April 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में अवैध शराब सहित अलग-अलग स्थान से 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानपीत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की टीमों ने अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध शराब सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 33 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।

उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने बताया कि थाना सनौली पुलिस की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान नन्हेडा अडडे पर मौजूद थे। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की नन्हेडा से जलालपुर रोड पर दुकान के बाहर एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को काबू कर कब्जे से 21 बोतल व 12 अध्धे अवैध देसी शराब बरामद की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनुप उर्फ बिल्ला निवासी नन्हेडा के रूप में हुई। इसी प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम ने जाटल रोड पुल के नीचे शास्त्री कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राकेश निवासी परसपुर गोंडा यूपी हाल माडल टाउन को 6 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जूआ सट्टा खाइवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के CM सड़क पर दौड़ाते नजर आए बुलेट

Voice of Panipat

PANIPAT:- टहलने निकला था युवक, नहर में ऐसा क्या देखा कि मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

Voice of Panipat

पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 1 एक लाख का फरार इनामी मोस्टवांटेड काबू

Voice of Panipat