September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Bollywood actor Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी पकड़े गए..दोनों आरोपियो को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है.. इनकी पहचान विक्की साहेब गुप्ता(Vicky Saheb Gupta) और सागर श्रीजोगेंद्र पाल|(Sagar Srijogendra Pal) के तौर पर हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं.. इन्हें आज मुंबई लाया जाएगा.. इन दोनों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट(Galaxy Apartment) के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की थी.. दोनों बाइक पर सवार होकर आए और 4 राउंड फायर किए.. आपको बता दे कि फायरिंग के समय सलमान खान घर पर ही थे.. घटना के बाद से ही सलमानखान की घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.. सरकार भी इस मामले में सख्त नजर आ रही है..  वहीं CCTV  फुटेज में दिख रहा है दोनों आरोपियो ने स्पोर्ट्स कैप पहन रखी है और कंधे पर बैग टांगा हुआ था.. इस फुटेज में दोनों सलमान के घर की तरफ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.. पुलिस के दोनों आरोपी लॉरेंस गैंग का हिस्सा हैं.. खान को लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी..

*कैसे हुई गिरफ्तारी*

बता दे की ओरोपी मुंबई अहमदाबाद हाईवे की दिशा में फरार हुए थे. वसई हाईवे का एड्रेस उन्होंने ऑटो वाले से पूछा था.. मुंबई क्राइम ब्रांच CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों को लगतार ट्रेस कर रही थी… साथ ही सायबर टीम से डंप डाटा भी निकाला गया था.. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों आरोपियों के भुज में होने की स्पेसिफिक जानकारी मिली थी… इसके बाद भुज के स्थानीय लोकल क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी गई क्योंकि इस बात का शक था अगर बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो उनपर फायरिंग हो सकती है क्योंकि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं.. इसके मद्देनजर पुलिस ने एहतियात बरता और स्थानीय पुलिस की टीम को साथ में लिया.. ऐसे में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की अगुवाई में एक टीम भुज पहुंची थी.. दोनों गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल्स भी सामने आ रही हैं.. इसमें एक का नाम निखिल गुप्ता है और दूसरे का नाम सागर पाल है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- 22 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, जानिए प्रशासन ने क्या लगाई पाबंदियां

Voice of Panipat

Credit card के लिए Online ऐसे करें अप्लाई, बहुत आसान है प्रोसेस

Voice of Panipat

त्वचा ही नहीं सेहत के लिए भी गुणकारी है संतरे का छिलका, जाने इसके फायदे

Voice of Panipat