December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana Crime

मां की हुई मौत तो पड़ोसी ने उठाया फायदा, 13 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के पंचकूला जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें मां का साथ छूटते ही बेटी की इज्जत तार-तार हो गई। 13 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

मिली जानकारी के अनुसार, करीब 10 दिन पहले पीड़ित बच्ची की मां की मृत्यु हुई थी। बच्ची के पिता डयूटी पर चले जाते थे और वह अपनी छोटी बहन के साथ घर पर रहती थी। इसी मौके का आरोपी पड़ोसी ने फायदा उठाया। शादीशुदा पड़ोसी बच्ची को बहलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने बच्ची को धमकी भी दी कि वह अगर इसके विषय में किसी को बताएगी तो जान से मार देगा। कुछ दिन बच्ची चुप रही, लेकिन पूछने पर उसने अपने पिता को सारी आपबीती बताई। फिर पिता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। जांच अधिकारी रीता ने बताया कि बच्ची के मेडिकल टेस्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन उसे इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया। पुलिस जल्दी ही से गिरफ्तार कर लेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में आढ़ती का पैसों से भरा बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

मनचलों से तंग आकर घरौंडा में युवती ने किया सुसाइड

Voice of Panipat

हरियाणा बजट सत्र का आज आखिरी दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat