वायस ऑफ पानीपत- पानीपत में 18 साल की युवती घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. युवती घर से ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकली थी.. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ सुराग नहीं लगा.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह गांव नौल्था के रहने वाले है.. उनकी बेटी 12वीं पास है.. वह घर से ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकली थी.. लेकिन वह घर पर वापिस नहीं लौटी.. तो परिजनों ने ट्रेनिंग सेंटर में पता किया.. वहां पता चला कि वह सेंटर पर पहुंची ही नहीं थी.. पिता ने बताया कि उन्होने आस-पास के इलाकों में बेटी की खुब तलाश की लेकिन बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला.. पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT