April 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedHaryanaHaryana News

कोरोना का बढ़ता कहर, इस जिले में मिले 107 कोरोना संक्रमित

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- करनाल जिले में कोरोना संक्रमण के 107 केस सामने आए हैं। राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक, उप कृषि निदेशक व दो निजी अस्पताल के चिकित्सक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वीरवार को 16 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इस समय सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 281 तक पहुंच गई है। वीरवार को 16 व्यक्ति ठीक भी हुए हैं। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 649413 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 2723 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 40371 पाजीटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 39535 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले में अब तक 555 कोरोना पाजीटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वीरवार को पाजीटिव मिले केसों में से 78 फुली वैक्सीनेटिड, 07 लोगों को सिंगल डोज तथा 22 को वैक्सीन नहीं लगी है। इन 22 मरीजों में से 15 की आयु 18 वर्ष से नीचे है। शुक्रवार को 2237 सैंपलों की रिपोर्ट आएगी, संभव है कि कोरोना संक्रमण के इस आंकड़े में इजाफा होगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी नागरिक लाकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण पर फोकस बढ़ा दिया है। जिले में 15 से 17 आयु वर्ग के 31483 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। ताकि तीसरी लहर के प्रभाव को कम किया जा सके। वैक्सीनेशन हालांकि निर्धारित किए गए सभी आयु वर्ग के लोग लगवा रहे हैं, लेकिन किशोरों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। करनाल जिले में 15 से 17 आयु वर्ग के किशोर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। 3 दिनों में 31.45 फीसदी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ाें के अनुसार, 64074 बच्चे 15 से 17 आयु वर्ग की श्रेणी में आते हैं। करीब 50 प्रतिशत को कवर किया जा चुका है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

उपायुक्त हेमा शर्मा ने दी अहम जानकारियां, पूरी खबर पढ़े

Voice of Panipat

हरियाणा के IPS अफसर IG से DGP तक होंगे प्रमोट

Voice of Panipat

हरियाणा की इस जगह पर दिखे भूकंप के झटके, पैमाने पर मापी गई भूकंप की तीव्रता

Voice of Panipat