वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 (G-20) की बैठक के चलते आठ सितंबर से वाया रोहतक से गुजरने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है.. उत्तर रेलवे ने सम्मेलन के चलते दिल्ली आने वाली लगभग 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.. इसके अलावा 12 ट्रेनों का टर्मिनेट स्टेशन बदला है.. साथ ही 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है.. जिससे इन 3 दिनों में काफी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी..
उधर, उत्तर रेलवे ने दिल्ली में सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 11 सितंबर के बीच नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली 115 ट्रेनें रद्द की हैं.. इनमें 104 ट्रेनें हरियाणा से गुजरती हैं.. हरियाणा से गुजरने वाली 35 ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के बजाय दूसरे स्टेशनों से होगा.. रद्द ट्रेनों में 24 एक्सप्रेस व 80 पैसेंजर हैं। 7 सितंबर रात 9 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक दिल्ली में मालवाहक वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी.. दूध, फल, सब्जियां, मेडिकल आपूर्ति करने वाले वाहनों को छूट रहेगी.. बसों को दिल्ली में एंट्री मिलेगी, पर नई दिल्ली एरिया में नहीं जा सकेंगी.. इन्हें बॉर्डर से डायवर्ट किया जाएगा या अन्य जगह रोका जाएगा..
पलवल-फरीदाबाद से नई दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाली 43 ईएमयू ट्रेनें 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी.. वहीं, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अप-डाउन 9, 10 सितंबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी.. इसका आखिरी स्टाॅपेज हजरत निजामुद्दीन स्टेशन होगा.. यहीं से बनकर चलेगी और यहीं आकर खड़ी होगी..
New Delhi-Chandigarh:- रूट पर 9 व 10 सितंबर को 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली के बजाय बादली स्टेशन से ही होगा.. नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू ट्रेन आदर्श नगर और नई दिल्ली-पानीपत मेमू ट्रेन आजादपुर से चलाई जाएंगी.. एक्सप्रेस ट्रेनें 9, 10 सितंबर और 13 पैसेंजर ट्रेनें 9 सितंबर को रद्द रहेंगी..
New Delhi-Bahadurgarh-Rohtak:- रूट पर 8 से 10 सितंबर तक 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें 6 पैसेंजर व 14 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं.. इनमें श्रीगंगानगर इंटरसिटी, किसान, सरबत दा भला एक्सप्रेस, जींद-दिल्ली मेमू जैसी ट्रेनें शामिल हैं..हिसार एक्सप्रेस, जींद ईएमयू, नरवाना, जाखल, जींद पैसेंजर ट्रेन शकूरबस्ती तक ही चलेगी.. New Delhi-Rewari-Station:-पर 9 सितंबर को 6 ट्रेनें और 10 सितंबर को 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी..11 सितंबर को 2 पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेंगी.. वहीं, नई दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अप-डाउन 8, 9 सितंबर, मेरठ-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9,10 और हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन 9, 10, 11 सितंबर को रद्द रहेंगी.. गाड़ी संख्या 14085 एक्सप्रेस 8,9,10 सितंबर को रद्द रहेगी.. TEAM VOICE OF PANIPAT