वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- शंभू बॉर्डर पर जाते समय गिरफ्तार जिले के 10 किसानों को जमानत मिली.. जिन्हें 10-10 लाख के बांड पर जमानत मिल पाई.. हालांकि अभी 3 और किसानों की जमानत होनी बाकी है.. किसान नेताओं का कहना है कि सभी की जमानत के बाद ही वो पानीपत लौटेंगी..
बता दें कि जिला पुलिस को चकमा देकर अपने निजी वाहनों मैं 21 फरवरी को शंभू बार्डर जा रही जिले के किसानों को अंबाला में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया थी.. उन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मोबाइल फोन व गाड़ियों जब्त केस दर्ज कर मोबाइल फोन व गाड़ियां जब्त कर अंबाला सेंट्रल जेल में बंद किया गया था.. किसान भवन के प्रधान सूरजभान रावल, भाकियू सर छोटू राम के प्रदेश महासचिव हरेंद्र राणा सहित सात किसानों को कोर्ट से 10-10 लाख के बांड पर जमानत मिल पाई थी.. लेकिन उक्त किसान नेता सभी साथियों की जमानत होने तक वहीं डटे हैं..
10 को मिल पाई जमानत:- किसान भवन के प्रधान सूरजभान रावल ने बताया कि विनोद, पवन, राजकुमार, सतनारायण, नरेंद्र, जोगिंदर, बीरबल निवासी शाहपुर, शमशेर मलिक सींक, ईश्वर श्योराण कारद, राजपाल जाटल को 10-10 लाख की बांड पर जमानत मिली है.. उन्होंने बताया कि अभी राममेहर, राजबीर व देशराज की जमानत होनी बाकी है.. उन्होंने कही कि जब तक सभी साथियों को जमानत नहीं मिलेगी, तब तक वो पानीपत वापस नहीं लौटेंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT