वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पानीपत शहर के रहने वाले एक युवक के साथ 1 लाख रुपए की ठगी हो गई.. दरअसल, युवक ने किसी को पैसे देने थे। जिसके बदले उसे 1 लाख रुपए अमाउंट का चेक दे दिया था.. रुपए गूगल पे से देने के बाद लेनदार ने चेक फाड़ कर उसकी फोटो व्हाट्सअप कर दी। लेकिन, बाद में इसी फटे हुए चेक से किसी तीसरे व्यक्ति ने 1 लाख रुपए बैंक से निकलवा लिए। जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस को दी है..
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंद्र सिंह ने बताया कि वह सेक्टर 13-17, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है.. उसने अरुण मल्होत्रा निवासी कुरुक्षेत्र को 2 लाख रुपए देने थे.. जिसके चलते उसने 23 नवंबर को गूगल पे के माध्यम से 50 हजार रुपए, 12 दिसंबर को 40 हजार रुपए भेजे थे.. इस बीच वे मिले भी थे, तो उसने 10 हजार रुपए कैश और 1 लाख का चेक दिया था..
हालांकि उसके खाते में अमाउंट नहीं था, इसलिए उसने अरुण को 3 फरवरी को 50 हजार रुपए गूगल पे से भेजे थे.. 4 मार्च को बाकी 50 हजार रुपए भी डाल दिए। इसके बाद अरुण ने 4 मार्च को ही उसका दिया हुआ चेक फाड़ कर उसकी फोटो उसे वॉट्सऐप पर भेज दी..
5 अगस्त को उसे फोन पर 1 लाख रुपए चेक द्वारा निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ.. बैंक से उसे पता लगा कि किसी गुरमीत सिंह ने पहले उसके खाते में 11,000 रुपए डाले और बाद में 1 लाख रुपए पूरे होने पर उसी कथित चेक के माध्यम से रुपए निकाले गए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT