वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने बाइक व कार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक आरोपी को रोहतक में जीन्द बाइपास पर चोरी की बाइक सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान रोहित निवासी नूना माजरा झज्जर हाल बहादुरगढ़ के रूप में हुई।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी योगेश उर्फ काला निवासी जसौर खेड़ी झज्जर व अपने मामा नरेंद्र निवासी रैनक पुरा रोहतक के साथ मिलकर जिला पानीपत से बाइक व कार चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वाहन चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना शहर व थाना चांदनी बाग में मुकदमें दर्ज हैं। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी रोहित का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली, झज्जर व रोहतक में वाहन व एटीएम चोरी की वारदातों के 8 मुकदमें दर्ज है। नवम्बर 2022 में आरोपी रोहित रोहतक जेल से बेल पर बाहर आया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी रोहित को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
*वाहन चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*
1. आरोपी ने 27 जुलाई को थाना शहर के क्वार्टरों वाले गेट के पास से भगत सिंह पुत्र सुबे सिह निवासी फरमाना रोहतक हाल सिद्वार्थ नगर की बजाज सीटी-100 बाइक चोरी की। थाना शहर में भगत सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. आरोपी ने अपने साथी आरोपी योगेश उर्फ काला के साथ मिलकर जुलाई 2022 में होटल डेज के पास से आनंद मित्तल पुत्र बानू राम निवासी सेक्टर-23 की फॉच्यूर्नर गाड़ी चोरी की। थाना चांदनी बाग में आनंद मित्तल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. आरोपी ने अपने मामा नरेंद्र के साथ मिलकर 16 जनवरी को सेक्टर-25 में कृष्ण पुत्र शुगनचंद के घर के बाहर से उसकी क्रेटा गाड़ी चोरी की। थाना चांदनी बाग में कृष्ण की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
TEAM VOICE OF PANIPAT