वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवक के साथ मारपीट कर पैसे छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपित युवकों को काबू कर लिया गया है। थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया वीरवार को गश्त के दोरान थाना पुराना औधोगिक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली सौंदापुर अड्डे पर संदिग्ध किस्म के दो युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घुम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान प्रवीन उर्फ बीना पुत्र राजेन्द्र व मोनू पुत्र कृष्ण निवासी सौंदापुर के रुप मे बताई। शक के आधार पर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपित युवकों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जूलाई मे ढाबे से खाना खाकर लोट रहे दो युवक के साथ सौंदापुरा अड्डे पर मारपीट कर पैसे छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया मारपीट कर पैसे छीनने की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक मे गौरव निवासी मुजफ्फरनगर यूपी हाल शांति नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। गौरव ने थाना पुराना औधोगिक पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि वह गौतम ट्रेडिंग कम्पनी मे काम करता है। 29 जूलाई को ड्राइवर हरप्रीत के साथ सौंदापुर अड्डे पर बने अंशू ढ़ाबे पर नान खाने के लिए गया था। इसी दौरान ढ़ाबे पर एक युवक आया जिसने शराब का सेवन किया हुआ था। युवक ने अपनी पहचान अनिल निवासी सौंदापुर के रुप मे बताते हुए खाने के पैसे ना होने का हवाला देते हुए पैसे देने बारे कहा। उसने युवक को ढ़ाबे से खाना दिलवा दिया। खाना खाने के बाद उसने ढ़ाबा मालिक को अपने व युवक के खाने के पैसे दिये तो युवक ने उसकी जेब मे रखे पैसों को देख लिया और झपटने की कोशिश की। उसने युवक को धमका कर वहां से भगा दिया। हरप्रीत के साथ वह वापिस ऑफिस की तरफ आ रहा था तो सौंदापुर अड्डे पर युवक ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसके उपर लोहे की पाइप व डंडो से हमला कर दिया। उसके सिर पर डंडे व पाइप से प्रहार कर युवक जेब से करीब 70 हजार रुपये निकालकर फरार हो गये ।
इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया पकड़े गये आरोपितों से की गई पुछताछ मे सामने आया की पैसे छिनने की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने छिने गये पैसों को हिस्सों मे बाट कर ज्यादातर पैसों को नशा करने व खाने-पीने मे खर्च कर दिया। बची 3500 रुपये की नगदी गिरफ्तार दोनों आरोपितो से बरामद कर आरोपित प्रवीन व मोनू को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT