वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा से एक खबर सामने आई है.. हरियाणा के एक होटल संचालक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.. रंगदारी ने देने पर बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ की इसके बाद धमकी देकर वहां से चले गए.. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.. और बदमाशों की तलाश कर रही है..
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह और दो अन्य कर्मचारी होटल में सो रहे थे.. इस दौरान होटल का गेट के शीशा तोड़ने की आवाज़ सुनी.. फिर उठकर बाहर गया तो दो युवक गेट का शीशा तोड़कर अंदर आए है.. जब रोकने का प्रयास किया तो मारपीट की.. पीड़ित ने बताया कि उनके हाथ में लकड़ी के मोटे- मोटे डंडे थे.. उन्होंने एलईडी प्रिंटर और अन्य सामान तोड़ दिया इस दौरान कर्मचारियों से मारपीट भी की करीब 5 से 7 मिनट तक होटल में रुके और जाते समय दोनों बदमाशों ने बोले कि होटल संचालक को बोल देना कि 2 दिन में 20 लाख रुपए दे देना वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.. पीड़ित नें बताया कि आसपास के कैमरे चेक करने पर पता लगा कि टोटल युवक 8 से 10 लोग थे लेकिन होटल के ऊपर दो ही लोग आए बाकी नीचे खड़े रहे फिलहाल आसपास लगे कैमरे में घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT