April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ग्रुप-डी भर्ती एग्जाम का 1 महीने में जारी होगा रिजल्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ग्रुप-डी के CET एग्जाम में देरी नहीं करेगा.. एग्जाम के एक महीने बाद ही आयोग रिजल्ट जारी करेगा। इसको लेकर आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं..CM ने भी स्पष्ट कर दिया है कि एग्जाम 21 और 22 अक्टूबर को होगा.. यह एग्जाम हरियाणा के 18 जिलों में आयोग करेगा.. HSSC ने ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए राज्य के 18 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाए हैं..

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान पंचकूला में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.. यहां पर भी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं.. 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:45 बजे और दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे तक का रहेगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 11.5 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं..

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए राज्य के 18 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.. सबसे अहम बात यह है कि इन सेंटरों में चंडीगढ़ का भी नाम शामिल है। HSSC ने दावा किया ..है कि इन परीक्षा केंद्रों पर 4 शिफ्टों में 11.84 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.. एक शिफ्ट में इन केंद्रों पर 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठ सकेंगे..

अक्टूबर में होने वाले ग्रुप डी के युवाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा पर अभी फैसला नहीं हो पाया है.. हालांकि आयोग की ओर से सीएम से मांग की गई है कि एग्जाम में करीब 12 लाख युवा हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करेंगे.. ऐसे में इन युवाओं का बस का किराया माफ होना चाहिए.. अब सीएम को ही इस पर फैसला लेना है.. इससे पहले ग्रुप सी की हुई सीईटी परीक्षा में सरकार की ओर से रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का फैसला किया गया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा- पंजाब के सभी बार्डर सील, 12 जिलों में धारा 144 लागू

Voice of Panipat

महिला की संदिग्ध हालत में मौत पर हंगामा, चार लोगों पर लगा हत्या का आरोप.

Voice of Panipat

नेशनल हाईवे पर बढ रहे हादसों पर रोक लगाने को लेकर हुई रोड सेफ्टी की बैठक, दिए ये निर्देश

Voice of Panipat