September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

आर्य कॉलेज के सात विद्यार्थियाें ने बनाया केयूके की मेरिट सूची में स्थान

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी.ए मास कम्यूनिकेशन द्वितीय व चतुर्थ समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में एक बार फिर आर्य महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केयूके की मैरिट सूची में सात स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मैरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश गाहल्याण, संदीप जोशी, रितु मढ़ाढ़, एकता नंदा व अंकित नारंग समेत सभी स्टाफ़ सदस्यों को भी बधाई दी। वहीं आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सी ए कमल किशोर,कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य समेत सभी सदस्यों ने इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता समेत पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी।

डॉ. जगदीश गुप्ता समेत पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कुरुक्षेत्र
विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी.ए मास कम्यूनिकेशन द्वितीय व चतुर्थ समेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित किए।

जिसमें बी.ए मास कम्यूनिकेशन द्वितीय समेस्टर की छात्रा गरिमा तोमर ने 438 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में तीसरा स्थान है, छात्रा रूपल मिश्रा ने 425 अंकों के साथ 8वाँ व हर्षिता ने 419 अंक लेकर बाहरवाँ स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि बी.ए मास कम्यूनिकेशन चतुर्थ समेस्टर की छात्रा शिवानी त्यागी 429 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में पांचवां स्थान, छात्रा अन्नू कोशिक ने 427 अंक लेकर छठा स्थान, पूजा घणघस ने 423 अंकों के साथ आठवाँ स्थान, वंदना ने 417 अंक लेकर दसवाँ स्थान हासिल किया।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि काॅलेज के मास कम्यूनिकेशन विभाग के जितने विद्यार्थियों ने द्वितीय व चतुर्थ समेस्टर के परीक्षा परिणाम मे केयूके की मेरिट सूची में स्थान बनाया है ये सभी विद्यार्थी प्रथम व तृतीय समेस्टर में भी केयूके की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिनमें आर्य कॉलेज लगभग 50 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची अपना दर्ज करवा लिया है। उन्हाेंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर पूरा विश्वाश है कि ये भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत कर आर्य कॉलेज का नाम रोशन करते रहेगें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में उधार न देने पर दुकानदार पर युवक ने चलाई गो# ली, बाल- बाल बचा दुकानदार

Voice of Panipat

HARYANA CMO की बढ़ी जिम्मेदारी, फील्ड में जाकर लेंगे जानकारी, सभी DC को लेटर जारी

Voice of Panipat

PM मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर भड़के विज, कही ये बात

Voice of Panipat