34.1 C
Panipat
September 10, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

भाजपा की ट्रैक्टर रैली को काले झंडे दिखाने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के सदस्‍य, पुलिस ने घेरा

वायस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- भाजपा ने तीन कृषि कानूनों के समर्थन में छछरौली से ट्रैक्टर यात्रा की शुरूआत की। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर खुद ट्रैक्टर पर सवार हुए। हालांकि बीच रास्ते में वह उतरकर गाड़ी में बैठ रैली स्थल पर पहुंचे। रैली के रूट पर हर चौक चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मुंडाखेड़ा में पेट्रोल पंप के पास भाकियू कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां पर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसपी कमलदीप गोयल भी यहां पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे। भाकियू कार्यकर्ताओं को साफ हिदायत दी गई थी कि वह विरोध करें, लेकिन बाउंड्री से बाहर सड़क पर कोई नहीं आएगा। जिससे टकराव की स्थिति न बने। किसानों ने बाउंड्री के अंदर रहकर ही ट्रैक्टर रैली को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की।

भाजपा की ट्रैक्टर रैली प्रतापनगर बस स्टैंड से शुरू हुई। छछरौली के शेरपुर मोड़ से होते हुए जगाधरी में मिलट्री ग्राउंड में पहुंची। छछरौली में पैलेस के पास से वन एवं शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर भी ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए। करीब 200 ट्रैक्टरों के साथ यह यात्रा शुरू हुई। हर ट्रैक्टर पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था और भाजपा जिंदाबाद के नारे लग रहे थे।जहां पर किसान एकत्र थे। वहां पर चारों और बैरिकेङ्क्षटग कर दी गई थी। एसपी ने भी भाकियू के नेताओं से बात की और उन्हें समझाया कि ट्रैक्टर यात्रा का कोई सड़क पर आकर विरोध नहीं करेगा। जिस समय ट्रैक्टर यात्रा वहां से निकली, तो किसानों ने नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए।

VOICE OF PANIPAT

Related posts

एक ही ट्रैक पर मिले लड़का-लड़की के शव, जांच में जुटी पुलिस

Voice of Panipat

राशन कार्ड में इस प्रक्रिया से जोड़ सकते हैं नया नाम, जाने ये आसान तरीका

Voice of Panipat

HARYANA में 2 मंत्रियों का बड़ा ऐक्शन, कंवरपाल गुर्जर ने पटवारी को किया, सस्पेंड,बिजली मंत्री ने नायब तहसीलदार को किया चार्जशीट

Voice of Panipat