25.6 C
Panipat
May 2, 2025
Voice Of Panipat
ACCIDENTCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

परिवार पर हमला कर लूटी नकदी, 1 लूटेरे को मौके पर किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हिसार जिले के गांव दौलतपुर का है। जहां पर रात 2:30 बजे एक घर में लूट की वारदात हुई। देसी पिस्टल लिए छह लुटेरे एक घर में घुसे और फायरिंग करके नकदी लूट ले गए। मौके पर एक लुटेरा भागने की कोशिश में दीवार से गिर गया, जिसको दबोच लिया गया। पुलिस ने इस मामले में दौलतपुर निवासी राजा की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के दौरान परिवार के सद्स्य राजा ने बताया कि बीती रात को उनके परिवारजन खाना खाकर सो गए थे। रात को ढाई बजे घर में आवाज सुनाई दी जो राजा ने उठकर देखा। 6 अज्ञात लोग उनके आंगन में खड़े थे। उनके कमरे में रखा पैसे वाला लोहे का बक्सा उनके हाथ में था। राजा ने चोर-चोर कहकर शोर मचाना शुरू किया तो परिवार के अन्य सदस्य भी उठकर आ गए। इसके बाद अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया।

एक लुटेरे ने राजा की पत्नी राजबाला के सिर में लट्‌ठ मारा, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गई। परिवारजनों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होने देसी पिस्टल से राजा की तरफ फायर कर दिया। इसके बाद हमलावर उनको डराते हुए वहां से भागने लगे तो उनका एक साथी दीवार से गिरकर घायल हो गया। उस आरोपी को गांववालों व परिवार के लोगों ने पकड़ लिया, जबकि अन्य भाग गए। लेकिन लूटेरे घर से बक्सा लूट कर ले गये। वहीं पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ भी करेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

8 जीबी रैम और 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का स्सता टैबलेट

Voice of Panipat

PANIPAT में ई-रिक्शा चालक ने व्यक्ति ऐसे लूटा सवारी को

Voice of Panipat

सरकारी नौकरी की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat