23.9 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आज से हुए 7 बड़े बदलाव, ये पूरी खबर आपके काम की

वायस ऑफ पानीपत( शालू मौर्या):- 1.) सितंबर का महीना शुरू होते ही सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है.. आपको बता दे कि सरकार ने  गैर सिलेडर के रेट कम कर दिया है… वहीं इसका असर खासकर उन लोगों के लिए जो होटलों, रेस्टोरेंट्स या अन्य व्यावसायिक कामों में LPG  सिलेंडर का उपयोग करते हैं… तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में एक बार फिर कटौती की है… इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कमी की गई है.. इसके बाद अब दिल्ली  में इस सिलेंडर की नई कीमत 1580 रुपये तय की गई है, जो कि पहले 1631.50 रुपये थी… यह नई दर आज, 1 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी है…

2.) चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग

1 सितंबर से सोने की तरह चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्किंग लागू हो गई है.. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने इसके लिए 6 शुद्धता ग्रेड तय किए हैं— 900, 800, 835, 925, 970 और 990। हर गहने को 6-अंकीय HUID नंबर मिलेगा…

3.) SBI क्रेडिट कार्ड नियम बदलें

1 सितंबर से SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट्स और कुछ खास मर्चेंट्स के ट्रांजैक्शंस पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे…

4.) इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की डेडलाइन

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है.. वहीं जिन टैक्सपेयर्स का अकाउंट ऑडिट जरूरी है, उन्हें 30 सितंबर तक फाइल करना होगा..

5.) पोस्ट ऑफिस सेवा में बदलाव

इंडिया पोस्ट ने रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मर्ज कर दिया है.. अब सभी रजिस्टर्ड मेल स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजे जाएंगे..

6.) यूनिफाइड पेंशन स्कीम का आखिरी मौका

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए NPS से UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) में स्विच करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है…

 7.) एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF)  हुआ सस्ता

ATF के दाम 1,308.41 रुपए प्रति किलोलीटर घटकर 90,713.52 रुपए हो गए हैं… इससे हवाई यात्रा सस्ती होने की उम्मीद है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- CM नायब सिंह सैनी ने विधायक पद की ली शपथ

Voice of Panipat

HARYANA:- सभी महिलाओं के खाते में नहीं आएंगे 2100, बस इन्हें ही मिलेगा लाभ

Voice of Panipat

हरियाणा में FPO ग्रांट में हुआ करोड़ों का घोटाला,10 अफसरों पर शक, सीबीआई करेगी जांच

Voice of Panipat