August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest News

पहले फोन पर कहा ठेका बंद कर,वरना तु होगा पहला दुश्मन फिर की फायरिंग

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-भिवानी से एक खबर सामने आ रही है जिसमें गांव मंढाना में एक शराब ठेके पर फायरिंग की गई है…..आपको बता दे दो बदमाश मोटरसाइकिल पर अपना मुंह ढ़क कर आए और उन्होंने आते ही सेल्समैन पर फायरिंग कर दी, हालांकि ये गनीमत रही की  सेल्समैन बाल-बाल बच गया….वहीं सेल्समैन की जगह शराब लेने आए हुए एक ग्राहक को गोली लग गई…..उसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया और फिर मामले की जानकारी  पुलिस को दी गई पुलिस को मामले की सूचना मिलते उन्होंने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हालांकि बिजेंद्र ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की वो गांव गोहाना में मंजीत शराब ठेके पर एक सेल्समैन की नौकरी करता है…..शाम को करीब सवा 5 बजे उसका भतीजा प्रदीप उसके ठेके पर आया और उसी समय गांव के एक व्यक्ति का फोन आया जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने उसे कहा की वो  ठेका बंद करदे नही तो वो उसका पहला दुश्मन होगा…. रात करीब पौने 8 बजे ठेके पर रोहताश शराब लेने के लिए आया हुआ था, फिर वहां दो बदमाश आए और उन्होंने लगातार कई फायरिंग की जिसमें बिजेंद्र ने नीचे बैठ कर अपनी जान बचा ली परंतु इस दोरान रोहताश को गोली लग गई।इसके बाद 112 पर डायल कर पुलिस को  सूचना दी… पुलिस ने मामला दर्ज कर कहा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा, मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फायरिंग के पीछे क्या मकसद था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

15 साल पुराने और 10 साल पुराने डीजल के वाहनों पर कसा जाएगा शिकंजा, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

हरियाणा के IPS अफसर IG से DGP तक होंगे प्रमोट

Voice of Panipat

HARYANA में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में छाया घना कोहरा, 11 ट्रेनें हुई कैंसिल

Voice of Panipat

Leave a Comment