October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsINFORMATIVELatest News

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी रोक, लोकसभा ने पास किया ऑनलाइन रेगुलेशन बिल 2025

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-केंद्र सरकार संसद में नया ऑनलाइन गेमिंग बिल लेकर आई है इस कानून के तहत ड्रीम 11 जैसी रियल मनी गेमिंग ऐप पर बैन लगने वाला है अब इन ऐप्स पर टीम बनाकर लोग पैसे नही लगा सकते, हालांकि BGMI  और कॉल ऑफ डयूटी जैसे ई- स्पोर्ट्स को कानून दायरे से बाहर रखा गया है।केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद बुधवार 20 अगस्त को केंद्र सरकार ने लोकसभा में प्रोमॉशनल एंड रेगूलेशन ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पेस किया जो पास हो गया है, अब ये बिल राज्य सभा में जाएगा फिर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये बिल कानून बन जाएगा।

आपको बता दे ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग एप में लोग सालाना 20 हजार करोड़ का नुकसान उठना पड़ता है जिस वजह से उनका घर तबाह हो रहा है वे आत्महत्या कर रहे है और उनका बैंक अकाउंट भी साफ हो रहा है….कानून तोड़ने पर सजा के प्रवाधान है ऐसे में भारत में रजिस्टर्ड कंपनियों को इस कानून का पालन करना होगा और पैसे लेकर गेम खिलाने का मॉडल बंद करना होगा…. क्रिकेटर ,एक्टर और मसहूर लोग भी इसे प्रमोट नही कर सकेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ISRO आज रचने आज रहा है नया इतिहास, अपनी मंजिल पर पहुंचेगा आदित्य-एल 1

Voice of Panipat

PANIPAT में इन जगहों पर मिले कोरोना के 10 नए केस

Voice of Panipat

जनवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

Voice of Panipat