August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana JobsIndia NewsLatest News

HKRN में भर्ती कर्मचारियों पर संकट 5 साल अनुभव की शर्त में फंसे,रोहतक में 10 कर्मचारी हटाए गए

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे हरियाणा के कौशल रोजगार निगम (HKRN) में 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मियों को हटाने के निर्देश दिए जा रहे है, ऐसे में रोहतक के सिंचाई विभाग में HKRN के तहत क्लास-सी के 8 व ग्रुप-डी के 2 कर्मचारियों को हटाने के निर्देश जारी हो गए आपको बता दे कर्मियों को ये कहकर हटाया जा रहा है कि उनकी सर्विस 5 साल से कम है…. हरियाणा सरकार ने HKRN कर्मियों की नौकरी को सेवा सुरक्षा गारंटी के तहत सुरक्षा देने की घोषणा की है हालांकि इसमें 5 साल का सेवा अनुभव पूरा करने की शर्त है, इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

हालांकि मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री रहते हुए इस HKRN गठन की घोषणा की थी…इसका मकसद ठेकेदारी व आउटसोर्सिंग प्रणाली की जगह अधिक पारदर्शी व मेरिट आधारित प्रक्रिया लागू करना है…आपको बता दे प्रदेश में 3 लेवल पर करीब 1.20 लाख कर्मी HKRN के तहत लगे हुए हैं, हालांकि यह आंकड़ा सार्वजनिक नहीं है कि इनमें से 5 साल से कम अनुभव वाले कितने हैं। इसी बीच, 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मियों को हटाने का रोहतक में निर्देश जारी होने के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बड़ा फैसला, वे* श्यावृति को कोर्ट ने माना पेशा, अब से* क्स वर्कस को पुलिस बेवजह नहीं करेगी परेशान, सख्त आदेश

Voice of Panipat

नीरज चोपड़ा ने 1 बार फिर से जीता Gold मेडल, कर दिया देश का फिर नाम रोशन

Voice of Panipat

अलमारी का मेन लॉक ठीक करने के ऐसे घर में घुसे फिर चुराए लाखो के गहने

Voice of Panipat