23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

PANIPAT-मुख्यमंत्री के निर्देश पर भाजपा की पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन पर FIR

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन काजल देशवाल पर अब बड़ा एक्शन लिया गया है,आपको बता दे काजल देशवाल पर नकली जाति प्रमाणपत्र बनवाकर चुनाव लड़ने का आरोप है जिस वजह से उन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है….हालांकि ये कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी गई शिकायत के बाद शुरू हुई….आपको  बता दें काजल देशवाल के खिलाफ शिकायत प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दी थी….उन्होंने आरोप लगाया था कि जिला परिषद की अध्यक्ष काजल देशवाल ने वार्ड-13 से बीसी-ए के प्रमाण पत्र पर चुनाव जीता है जबकि वे सामान्य जाति से संबंध रखती हैं….मुख्यमंत्री ने इसकी जांच पंचायत विभाग के निदेशक को सौंपी।

आपको बता दे वो भाजपा नेता प्रदीप कुमार की पत्नी ज्योति शर्मा को कुर्सी से हटाकर चेयरपर्सन बनी थी ,हालांकि बाद में जब उसके जाति प्रमाणपत्र की जांच शुरू हुई तो वो भाजपा में जाकर शामिल हो गई थी….इस दौरान काजल को प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली नेआशीर्वाद दिया था…..तब काजल ने कहा था-बड़ौली के निर्देश पर काम करोंगी ……परंतु जांच में जाति सर्टिफिकेट फर्जी होने के कारण उसे जुन 2025 में पद से हटा दिया गया था… अब पानीपत थाने में IPC की इन धाराओं 420, 467, 468 और 471 के तहत काजल पर FIR दर्ज किया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA -RTE  डेटा नही देने पर 1128 प्राइवेट स्कूलों का MIS पोर्टल बंद

Voice of Panipat

नीट यूजी परीक्षा की तारीख टली, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जारी किया ये नोटिस

Voice of Panipat

PANIPAT:-डिलीवरी ब्वॉय से लूट करने के दो आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत पूरी करने लिए दिया वारदात को अंजाम

Voice of Panipat