December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

Panipat:- स्नेचिंग व लूट करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 वारदातों का खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- SP के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने राहगिरों से मोबाइल स्नेचिंग व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सेक्टर 18 निजामपुर गंदा नाला के पास काबू किया। आरोपियों से चार वारदातों को खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान कोट मोहल्ला सोनीपत हाल किरायेदार कच्चा कैंप निवासी इसान व महावीर कॉलोनी हाल किरायेदार सेक्टर 6 निवासी सौरव के रूप में हुई है…

CIA-1 न प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर सेक्टर 18 निजामपुर गंदा नाला के पास घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत तौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान इसान पुत्र लाजपत निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत हाल किरायेदार कच्चा कैंप व सौरव पुत्र गुलशन निवासी महावीर कॉलोनी हाल किरायेदार सेक्टर 6 के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने 11 मार्च 2024 को उक्त बाइक पर सवार होकर जीटी रोड पर सेक्टर 11 मोड़ के पास एक्टिवा सवार एक युवक से मोबाइल स्नैच करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में बीबीएमबी कॉलोनी निवासी सुशील पुत्र सुभाष की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त राहगिरों से स्नेचिंग व लूट की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग व माडल टाउन में अभियोग दर्ज है।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के पैसों की जरूरत पड़ी तो उन दोनों ने मिलकर बाइक पर सवार होकर पानीपत में एकाएक कर मोबाइल स्नेचिंग व लूटपाट की उक्त वारदातों का अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नेच किए तीन मोबाइल फोन, 2 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी सौरभ के खिलाफ आपराधिक वारदातों के 3 मामले दर्ज है और आरोपी इसान पर दो मामले दर्ज है।

*स्नेचिंग व लूटपाट की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*

  1. 11 मार्च 2024 को जीटी रोड सेक्टर 11 मोड के नजदीक एक एक्टिवा सवार युवक का मोबाइल फोन झपटा। थाना चांदनी बाग में बीबीएमबी निवासी सुशील पुत्र सुभाष की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  2. 20 मई को महराणा गांव के नजदीक एक श्रमिक को बाइक पर लिफ्ट देकर मोबाइल फोन छीना। उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में रंजन पुत्र दिनेश निवासी बिल्लो लखीसराय यूपी हाल किरायेदार महराणा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  3. 23 जुलाई को निंबरी से बापाली रोड पर एक युवक का बैग छीना। बैग में एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व 20 हजार रूपए कैश था। वारदात बारे थाना चांदनी बाग में जलमाना गांव निवासी योगेश पुत्र सुखपाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  4. 28 जुलाई की अल सुबह सेक्टर 25 में एक युवक से पीठू बैग छीना। बैग में पर्स भी था, जिसमें जरूरी दस्तावेज व 900 रूपए कैश था। वारदात बारे थाना चांदनी बाग में भिवानी के कलिंगा गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र श्योलाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में हुआ दर्दनाक हादसा, शवों को इकट्ठा करना हुआ मुश्किल, देखिए तस्वीरे

Voice of Panipat

HARYANA पेंशनधारकों के लिये खुशखबरी, इस जगह जमा करवा सकेंगे अपने जीवन प्रमाण पत्र

Voice of Panipat

BREAKING:- EPRO में पेंशन आवेदन करने का आखिरी मौका, जानिए पूरी खबर

Voice of Panipat