October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में कर चुका था सात वारदात,UP का इनामी बदमाश पानीपत में गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे पानीपत पुलिस ने उत्तर-प्रदेश के मॉस्ट वॉनटेड बदमाश जुनैद को गिरफ्तार कर  लिया है , पानीपत में 2021 के बाद इसके खिलाफ 7 केस दर्ज है और 16 जून को जमीन विवाद में इसने पुलिस पर फायरिंग की थी….. और अब पुलिस ने एसआई-थ्री-यूनिट ने उसके ठिकाने पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जूनैद उत्तर-प्रदेश के शामली से आकर पानीपत में आतंक फैला रहा था… हालांकि आपको बता दे जूनैद ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘आज बच गया, लेकिन आगे नहीं बच पाएगा।’ इसके बावजूद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी।

पुलिस को जानकारी देते हुए नादिम ने बताया की जूनैद की शादी उसकी बहन नादीमा से 5 साल पहले ही हुई थी, शादी के बाद जूनैद उसकी बहन को तंग करने लगा था जिसके कारण नादीम अपनी बहन को 3 साल पहले ही घर ले आया था जिस वजह से जूनैद नादीम से रंजिश रखने लगा… नादीम ने बताया की जूनैद एक साल पहले भी उस पर फायरिंग कर चुका है , नादीम ने कहा की अप्रैल में जुनैद ने फिर जान से मारने की धमकी दी थी, इस पर केस दर्ज कराया था।

नदीम ने बताया कि जुनैद 8 जुलाई को पत्थरगढ़ निवासी उसके जीजा साकिर पर फायरिंग कर चुका है, और 1 जुलाई को सहारनपुर निवासी मामा एहसान पर भी फायरिंग की थी,उनके हाथ में गोली मारी थी। इसे मामले में परिवार 10 दिन पहले भी एसपी से मिलकर शिकायत देकर आया था। इसके बाद भी जुनैद फरार था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत सहित 8 जिलों को CM की बड़ी सौगात, सीवरेज, स्वच्छता और महाग्राम योजना के लिए 62.21 करोड रुपये से अधिक की 187 परियोजनाओं को दी मंजूरी

Voice of Panipat

हरियाणा में सभी स्टाफ व शिक्षकों-कर्मियों को स्कुलों में बुलाया जाएगा, सरकार ने वापस ली केन्द्र की गाइडलाइन

Voice of Panipat

15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, फिल्‍म देखने-दिखाने के लिए करने होंगे ये 10 जरूरी काम

Voice of Panipat