वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-2 पुलिस टीम ने चौटाला रोड स्थित उझा मोड़ के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने असला सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार को सीआईए टू पुलिस की टीम गश्त के दौरान चौटाला रोड पर थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की चौटाला रोड उझा मोड़ के पास एक युवक खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सुहैल उर्फ राजा पुत्र हनीफ निवासी इमाम साहब मोहल्ला जाटल रोड के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई लोवर की जेब से एक 32 बोर का देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने तहसील कैंप में मीट की दुकान की हुई है। उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने शौक पूरा करने व मोहल्ले में रौब दिखाने के लिए अपनी दुकान पर काम करने वाले यूपी मुजफ्फरनगर निवासी कारीगर अमन उर्फ रघु से एक महीना पहले उक्त देसी पिस्तौल व रौंद 13 हजार रूपए में खरीदा था।

पुलिस ने आरोपी सुहैल की निशानदेही पर असला सप्लायर आरोपी अमन उर्फ रघु को जाटल रोड पर संजय चौक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अमन उर्फ रघु ने बताया उसने उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौद करीब 6 महीने पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में एक अज्ञात जूस की रेहड़ी वाले से 9 हजार रूपए में खरीकर लाया था और कुछ दिन पहले दुकान मालिक सुहैल को 13 हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT