वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-2 पुलिस टीम ने गांव सुताना में खेत में जा रहे किसान पर गोली चला जानलेवा हमला करने के आरोपी अश्वनी को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को बुधवार शाम को एनएफएल नाका के पास से गिरफतार किया। आरोपी की पहचान चुलकाना निवासी मोहित के रूप में हुई है। CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मोहित ने आरोपी अश्वनी को 3 देसी पिस्तौल 6 रौंद बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने अवैध हथियार बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी। पुलिस ने वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी मोहित को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

गांव सुताना में 31 जुलाई को बाइक से खेत में जा रहे किसान सोनू पर पिस्तौल से गोली चला जानलेवा हमला करने के आरोपी सुताना निवासी अश्वनी को पुलिस ने वारदात के महज 36 घंटे के दौरान गिरफतार किया था। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 3 देसी पिस्तौल, 3 जिंदा रौंद, 3 खोल व 1 स्विफट कार बरामद की थी। पूछताछ में आरोपी अश्वनी ने उक्त हथियार चुलकाना निवासी अपने दोस्त मोहित से 38 हजार रूपए में खरीदे बारे स्वीकारा था। बुधवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी अश्वनी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे जेल भेजने के बाद असला सप्लायर मोहित की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

*यह है मामला*
थाना पुराना औद्योगिक में गांव सुताना निवासी सोनू पुत्र नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 31 जुलाई को सुबह 7 बजे बारिश हो रही थी। वह खेत में पानी देखने के लिए बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था। जब वह खेत के नजदीक पहुंचा तो सामने से एक सफदे रंग की स्विफट गाड़ी के चालक ने सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगत ही वह नीचे गिर गया। गाड़ी चालक गावं निवासी अश्वनी उर्फ कालू नीचे उतरकर आया और हाथ में ली पिस्तौल से पेट में दो व पेर में एक गोली मारी। वह जांन बचाने के लिए सड़क से टंकी की तरफ दोड़ा। आरोपी ने पीछा कर कई फायर किए। गांव की कुछ महिला राहगिरों को आते देख आरोपी अश्वनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। कार में आरोपी के साथ और भी युवक थे। परिजनो ने उसको इलाज के लिए जिला के एक नीजी अस्पताल में दाखिल कराया है। थाना पुराना औद्योगिक में सोनू की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT