January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

Panipat:- गो# ली चला जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-2 पुलिस टीम ने जाटल रोड पर युवक पर गोली चला जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को सोमवार शाम को एनएफएल नाका के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनीपत के गांव ढुराना निवासी विशाल के रूप में हुई है।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना माडल टाउन में महादेव कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 29 जुलाई की रात करीब 11 बजे उसकी इंस्टाग्राम पर रोहित पानू से बात हुई तो उसने मिलने के लिए जाटल रोड स्थित अपने ऑफिस पर बुलाया। वह दोस्त संदीप व संजय के साथ ऑफिस पर गया। ऑफिस में रोहित पानू, विशाल व चार अन्य लड़के बैठकर शराब पी रहे थे। यह देख वह तीनों वापिस चल दिए। तभी विशाल ने पूछा कहा जा रहे हो, उन्होंने कहा तुम नशे में हो इसलिए हम जा रहे है। यह सुनते ही आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उनको पीटना शुरू कर दिया। विशाल ने उस पर गोली चला दी। वह साइड में हट गया गोली दिवार में जाकर लगी। किसी तरह वह जान बचाकर वहा से भागे। आरोपियों ने ललकारा देकर कहा शिकायत दी तो जांन से मार देंगे। थाना माडल टाउन में पंकज की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीआईए टू की टीम उनके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी विशाल को एनएफएल नाका के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने नामजद साथी आरोपी रोहित पानू व तीन चार अन्य के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने विशाल ने पुलिस को बताया 29 जुलाई की देर शाम को वह देशवाल चौक के पास ऑफिस में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। दो तीन घंटे बाद पंकज अपने साथियों के साथ वहा आया। उन्होंने पंकज व उसके साथियों को शराब पीने के लिए कहा। पंकज व उसके साथियों ने मना किया तो उन सभी ने गाली गलौच की और उसने जेब से पिस्तौल निकाल पंकज पर गोली चला दी।
आरोपी विशाल का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी करीब 2 साल पहले बिहार में शराब तस्करी करते पकड़ा गया था। आरोपी तीन चार महीने जेल में रहने के बाद बेल पर बाहर आया था।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को आरोपी विशाल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद करने का प्रयास करेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बैंक से आने वाले फर्जी कॉल से ऐसे करे अपने खाते का बचाव…

Voice of Panipat

पानीपत:- अस्पताल के नाम पर धोखाधड़ी, Laboratory संचालन ने Hospital की बनाई फर्जी फर्म

Voice of Panipat

इंद्री के विधायक द्वारा इनेलो का राज्यसभा सांसद रहते भाजपा विधायक की शपथ लेना बढ़ा सकता है परेशानी..

Voice of Panipat