28.4 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

गंदगी देख कर भड़क गए मंत्री जी, दो अधिकारियों पर चार्जशीट

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा के PWD  मंत्री ने जब गेस्ट हाऊस में गंदगी देखी तो अपने ही विभाग के दो लोगो के खिलाफ चार्जसिट जारी कर दी । 26 जुलाई को जब मंत्री रणवीर गंगवा बहादुरगढ़ दौरे पर गए थे….तो इस दौरान वह रेस्ट हाउस गए थे जहां उन्होंने कुछ समय बिताया इसी दौरान उन्होंने वहां गंदा मैला सामान देखा,इतना ही नहीं फर्नीचर में दीमक भी लगी देखी। इससे वह नाराज हुए।

तब उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराकर डांट लगाई। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस का सामान खराब हो रहा है। इससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी हो रहा है। इसके बाद मंत्री ने SDO राजेश तंवर और JE मोहित चौहान के खिलाफ हरियाणा सिविल सेवा नियम-7 के तहत चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी के चरित्र पर हुआ शक, तो पति ने तेजधार हथियार से कर दी उसकी हत्या

Voice of Panipat

14 साल की लड़की के साथ 13 लोगों ने किया दुष्कर्म, मदद मांगने पर लोगों ने उठाया फायदा.

Voice of Panipat

एम.डब्ल्यू.बी. के डेलिगेशन ने की हरियाणा सरकार के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर अमित अग्रवाल से मुलाकात

Voice of Panipat