December 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest News

पानीपत SP ने 11 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-SP ने उत्कष्ट व सराहनीय कार्य करने पर शुक्रवार को सीआईए थ्री के 11 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन आईओसीएल के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर आईओसीएल के जीएम विशाल गौरख, डीजीएम संजय सिंह, सीनियर मैनेजर हंसराज मीना, एसपी रीडर एएसआई सुभाष, पीआरओ अनिल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

यह सम्मान रिफाइनरी पाइप लाइन से तेल चोरी के मामलों में फरार 5 हजार के इनामी आरोपी यूपी के बागपत जिला के बोडा गांव निवासी संदीप को बीते दिनों यूपी से पकड़ने वाली टीम का हिस्सा रहें इंस्पेक्टर विजय, सब इंस्पेक्टर संदीप, एएसआई रविंद्र, ईएसआई शमशेर, हवलदार सतीश, हवलदार नवीन, हवलदार संजय, हवलदार निशान, ईएचसी धर्मवीर, ईएचसी परवेश व सिपाही सहदेव को दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पाइप लाइन से तेल चोरी के समालखा थाना में तीन मामलें दर्ज थे।
आरोपी की धरपकड़ के लिए बीते फरवरी माह में पानीपत पुलिस की अनुशंसा पर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल की और से आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा गया था। आरोपी संदीप के खिलाफ पानीपत की तेल चोरी की तीन वारदातों के अतिरिक्त यूपी में आर्म्स एक्ट, तेल चोरी समेत विभिन्न आपराधिक वारदातों के 9 मामले दर्ज थे।

पानीपत की निम्न वारदातों को अंजाम दिया

  1. 14 मई 2024 को नारायणा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना समालखा में वरिष्ठ प्रबंधक हंसराज की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  2. किवाना गावं के खेतों से गुजर रही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से 24 अक्तूबर 2024 की रात तेल चोरी का प्रयास किया। थाना समालखा में वरिष्ठ प्रबंधक हंसराज की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  3. नारायणा गांव में पचायती जमीन से गुजर रही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से जनवरी 2024 में तेल चोरी का प्रयास किया। थाना समालखा में वरिष्ठ प्रबंधक हंसराज की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एक दिन के लिए टला मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार

Voice of Panipat

चंदनवाड़ी श्मशान घाट पहुंचा ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, सिर्फ 24 लोगों को दी गई परमिशन

Voice of Panipat

हरियाणा की छोरी रीना भट्टी ने किर्गिस्तान की सबसे उंची चोटी लेनिन पर फहराया तिरंगा, देश की पहली महिला बनीं

Voice of Panipat