25.9 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में ग्रुप-C के 8,653 पदों पर भर्ती Cancle

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं को झटका लगा है.. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप सी के 8,653 पदों पर होने वाली भर्ती को रद्द कर दिया है.. इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्ती विज्ञापन वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है… इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि हरियाणा सरकार की ओर से 16 मई को जारी आदेश के अनुसार इन भर्तियों के विज्ञापन को वापस लिया गया है… सीईटी-2025 के एग्जाम के बाद इन भर्तियों को लेकर दोबारा विज्ञापन जारी किया जाएगा… हालांकि सरकार ने ग्रुप सी की ही 133 पदों पर भर्ती को नहीं रोका है…

*यह रखी शर्त*

आयोग ने एक शर्त लगाते हुए लिखा है कि रद्द की जाने वाली रिक्तियों को इस शर्त के साथ वापस ले लिया है कि जो उम्मीदवार पहले से जारी विज्ञापनों के अनुसार पात्र थे, उन्हें दोबारा विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा…

*यह भर्तियां की रद्द*

हरियाणा सरकार ने जिन भर्तियों का विज्ञापन वापस लिया है उनमें हरियाणा पुलिस सिपाही की 5600 पदों की भर्ती प्रमुख है। इसके अलावा माउंटेड आर्म्ड पुलिस सिपाही के 66 पदों की भर्ती भी शामिल है। ग्रुप सी के फॉरेस्ट के 65, ड्राफ्टमैन सिविल के 367, नेटवर्क असिस्टेंट के 16, ऑटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर/एक्सप्रेस के 180, ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल के 08, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 04, असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट के 10, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, स्टेनोग्राफर के 1075, स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 517, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी के 246 और असिस्टेंट ड्राफ्टमैन सिविल के 156 पद शामिल हैं…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में भारत

Voice of Panipat

पानीपत का रिंग रोड इतने बजे तक रहेगा बंद, नही दौड़ सकेगे वाहन, पढ़िए क्या है वजह

Voice of Panipat

पानीपत:- 1999 मे लूट की वारदात को दिया था अंजाम, फरार चल रहे आरोपी को सालो बाद CIA-1 ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat