वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में Chief Minister Office का बटवारा कर दिया है.. वहीं आपको बता दे कि मुख्यमंत्री Chief Principal Secretary of राजेश खुल्लर के काम का बोझ कुछ घटाया गया है.. साथ ही CMO ने मुख्यमंत्री के OSD राज कुमार की एंट्री भी हो गई है.. अब CMO में 2 ओएसडी रहेंगे.. वहीं आपको बता दे कि रिटायर्ड आईएएस राजेश खुल्लर कई बरसों से (CMO) में हैं और वह राज्य के सबसे पॉवरफुल ब्यूरोक्रेट कहलाते हैं..

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय से वह CM के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में काम कर रहे हैं.. नायब सैनी के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद भी खुल्लर इस पद पर बने रहे.. अभी तक CMO में खुल्लर 21 विभाग देख रहे थे.. 2 जून को विभागों का जो बंटवारा किया गया, उसमें उनके पास 16 महकमे रहेंगे.. पांच महकमों का चार्ज दूसरे अधिकारियों को दिया गया है..

खुल्लर CMO के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे
अभी तक CMO में खुल्लर 21 विभाग देख रहे थे। 2 जून को विभागों का जो बंटवारा किया गया, उसमें उनके पास 16 महकमे रहेंगे। इनमें न्याय प्रशासन, आयुष, ऊर्जा, उत्पाद शुल्क और कराधान, वित्त, संस्थागत वित्त और ऋण नियंत्रण और योजना, सामान्य प्रशासन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, आतिथ्य एवं सतर्कता, स्वास्थ्य, होम, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना, जनसंपर्क, भाषाएं और संस्कृति, सिंचाई और जल संसाधन, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी शामिल है। इनके अलावा राजभवन मामले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, नगर एवं ग्राम नियोजन व शहरी संपदा, मुख्यमंत्री कार्यालय का संपूर्ण प्रभार, मुख्यमंत्री कार्यालय, विधायी कार्य से संबंधित सभी मामले, जिनमें मंत्रिपरिषद के समक्ष लाए गए विधायी प्रस्ताव और अध्यादेश जारी करना शामिल हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT