September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के किसान के पास आया 78 लाख रुपए का बिजली का बिल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के नारनौल में बिजली निगम ने  किसान का एक दिन का बिजली का बिल 78 लाख रुपए से ज्यादा का भेज दिया.. किसान ने लोड बढ़वाने के बाद नया मीटर लगवाया था.. अगले ही दिन बिजली कर्मचारी रीडिंग लेकर चला गया.. जब किसान के बेटे के फोन पर 78 लाख रुपए के बिल का मैसेज आया तो परिवार के होश उड़ गए.. बिल में बताया गया है कि 7 अप्रैल तक रुपए नहीं भरे तो ड्यू अमाउंट के साथ 80.48 लाख रुपए का बिल भरना होगा.. किसान बिजली बिल ठीक कराने के लिए निगम ऑफिस के चक्कर काट रहा है..

*कुछ दिन पहले 3 हजार किलोवाट लोड कराया*

कांटी गांव के किसान सुरेश कुमार ने बताया कि नावदी वाली जमीन पर उसने अपना मकान बनाया हुआ है.. मकान में पत्नी पिस्ता देवी के नाम पर 2 किलोवाट का बिजली का मीटर लगा हुआ था.. उसका लोड उसने कुछ दिन पहले ही 3 किलोवाट बढ़वाया था.. 2 किलोवाट का बिल उसने 1,717 रुपए कुछ दिन पहले जमा करवाया था..

* 26 मार्च को मीटर लगा, 27 को रीडिंग लेकर गया कर्मचारी*

26 मार्च को उसने नया मीटर लगवाया.. इससे अगले दिन 27 मार्च को घर पर बिजली कर्मचारी आया और रीडिंग लेकर चला गया.. बिल में 9 लाख 99 हजार 995 यूनिट आई.. इसके आधार पर 78 लाख 21 हजार 363 रुपए का बिल बन गया.. सुरेश कुमार के बेटे ने कांटी गांव के बस स्टैंड पर एक दुकान की हुई है.. उसके पास फोन पर 78 लाख रुपए के बिजली बिल का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए.. उसने इसकी जानकारी अपने पिता सुरेश कुमार को दी तो उसको भी झटका लगा.. बिल भरने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल है.. इसके बाद 80 लाख 48 हजार 462 रुपए भरने होंगे..

*कोई उंगली न उठाए, इसलिए लोड बढ़वाया*

सुरेश कुमार ने बताया कि उसने एक समझदार उपभोक्ता होने के नाते अपना लोड 2 किलोवाट से 3 किलोवाट कराया था, ताकि लोड के हिसाब से मीटर रहे और उस पर कोई उंगली न उठाए.. उसने सोचा था कि लोड बढ़ने से बिल भी कम आएगा, लेकिन यहां उल्टा हो गया.. समझदारी ने उसे फंसा दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में, 15 सूत्रीय एजेंडे में 8 समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

Voice of Panipat

HARYANA में फिर से मानसून होगा एक्टिव

Voice of Panipat

HARYANA:- शादी के 21 दिन बाद दुल्हन फरार, वजह ये निकलकर आई सा

Voice of Panipat