वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- Instagram अपने ऐप से एक फीचर को हटा रहा है जिसे शुरू में प्लेटफार्म को ‘फोन और सोशल’ एक्सपीरियंस बनाने के लिए लाया गया था.. Content Notes को एक साल से भी कम समय पहले शुरू किया गया था.. ये यूजर्स को इंडिविजुअल पोस्ट्स, फोटो कैरोसेल्स और Reels पर नोट्स ऐड करने की सुविधा देता था.. ये नोट्स सीमित समय के लिए दिखते थे और सिर्फ अपलोडर के फॉलो किए गए लोगों को नजर आते थे.. कंपनी हेड के मुताबिक, इस फीचर को Instagram यूजर्स ने व्यापक रूप से अपनाया नहीं, इसलिए इसे बंद किया जा रहा है..

Instagram पर अब नहीं दिखेगा Content Notes
Instagram हेड Adam Mossri ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में Content Notes फीचर को बंद करने की जानकारी दी है.. इस फीचर से पोस्ट और Reels पर नोट्स 3 दिन तक देखते थे.. पिछले जुलाई में लॉन्च के साथ, Instagram का मकसद प्लेटफॉर्म को ‘सोशल और फन’ बनाना था, लेकिन हकीकत में इसे ‘ज्यादा एडॉप्शन नहीं मिला’..
पोस्ट्स और Reels से हटने के बावजूद, ये फीचर Instagram DMs के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है.. वहीं, आने वाले दिनों और हफ्तों में ये पोस्ट्स और Reels से गायब हो जाएगा.. यानी आने वाले दिनों में जो भी यूजर इस फीचर को इस्तेमाल करते थे, उन्हें अब ये फीचर नहीं दिखेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT