January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में 1 किलो 4 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-1 पुलिस टीम ने टोल टैक्स के पास एक तस्कर को करीब 4 लाख रूपए कीमत की 1 किलो 4 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बल्लू निवासी नांदना गेलान शाजापुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई। अफीम को आरोपी मध्य प्रदेश से कम कीमत पर खरीद तस्करी कर लाया था। CIA-1 प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। सीआईए वन पुलिस टीम को सोमवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मध्य प्रदेश निवासी एक तस्कर मादक पदार्थ लेकर पानीपत टोल टैक्स के पास किसी को बेचने के लिए आएगा।


पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए टोल टैक्स के नजदीक करनाल दिल्ली साइड पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर पश्चात पुलिस टीम को टोल टैक्स की ओर से एक युवक हाथ में काले रंग का बैग लिए पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बल्लू पुत्र प्रभु लाल निवासी नांदना गैलान शाजापुर मध्य प्रदेश के रूप में बताई। 
पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ अजय कुमार की मौजूदगी में युवक के बैग की तलाशी ली तो अंदर प्लास्टिक डिब्बे से अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 4 ग्राम पाया गया।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर प्रारंभिक पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया वह उक्त अफीम को मध्य प्रदेश से कम कीमत पर खरीद कर पानीपत में तस्करी करने के लिए लेकर आया था। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार को आरोपी नशा तस्कर को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Diwali के दिन नजर आना है फिट, तो आज से ही खाएं ये 4 तरह के फल

Voice of Panipat

एक्ट्रेस अपर्णा नायर का निधन, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

Haryana के ग्रामीण इलाके में बनेगे आइसोलेशन सैंटर

Voice of Panipat