वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में विधानसभा और नगर निगम चुनावों को निपटाने के बाद अब बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव होने जा रहे है.. कल 17 मार्च को बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव होंगे.. इसके लिए आज 2 बजे तक आवेदन जमा करवाने होंगे.. ये आवेदन जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए मांगे गए है.. इसके लिए बीजेपी की ओर से एक लेटर जारी किया गया है..

बता दें कि हरियाणा प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. अर्चना गुप्ता द्वारा संगठनात्मक चुनाव को लेकर लेटर जारी किया गया है.. जिसमें लिखा गया है कि जो भी पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हेतू आवेदन करना चाहता हैं, तो वह आज दोपहर 2 बजे तक जिला चुनाव अधिकारी के पास प्रत्येक भाजपा जिला कार्यालय पर अपना फॉर्म जमा करवाए.. इसके बाद दोपहर 2 बजे तक आवेदनों की छंटनी होगी.. शाम 4 बजे तक 5 नामांकन वापस किया है.. 17 मार्च की सुबह 10 बजे सभी जिलों के चुनाव सम्पन्न होंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT