30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- 26 वार्डो के लिए चुनाव के लिए नामांंकन 21 से 27 फरवरी तक होंगे दाखिल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आगामी 9 मार्च को नगर निगम के मेयर व एमसी सदस्यों के प्रस्तावित चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर ब्रह्मïप्रकाश ने सोमवार को कार्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार है। जल्द ही इस बारें में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी से 27 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल होगें। 23 व 26 फरवरी को अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं हो पायेगा। 28 फरवरी को नामाकंनों की जांच का कार्य होगा व 1 मार्च को प्रत्याशी अपने नामाकंन पत्र वापस ले सकते है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 मार्च को चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को सिंबल दिए जाएगे जिसका समय 3 बजे निर्धारित है। 9 मार्च को रविवार के दिन पोलिंग होगी। जिसका समय 8 से 6 बजे तक का निर्धारित है.. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 वार्डो के इस चुनाव के लिए 7 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गए है। अब तक की सूचना अनुसार 4 लाख 80 हजार 377 पुरूष व महिला मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। 19 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 7,22, 25 एससी के लिए आरक्षित है। वार्ड नम्बर 8,14,18 व 26 बीसी क्लास ए महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड नम्बर 11 बीसी क्लास बी महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड 2, 16, 17, 19 व 24 महिलाओं के लिए आरक्षित है।निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 1 से 26 तक मेयर के नामाकंन जिला सचिवालय एसडीएम कोर्ट कमरा नम्बर 63 में रिटर्निंग अधिकारी ब्रह्मï प्रकाश के समक्ष स्वीकृत किये जाएगें। एमसी सदस्य के लिए वार्ड नम्बर 1 से 5 के नोमिनेशन जीएम रोडवेज विक्रम कामबोज के आफिस में, वार्ड नम्बर 6 से 10 के नोमिनेशन डीडीपीओ आफिस, वार्ड 11 से 15 के नोमिनेशन आईटीआई प्रिंसीपल श्री कृष्ण कुमार के कार्यालय, वार्ड 16 से 20 के नोमिनेशन यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता सुरेश हुडडा के कार्यालय, वार्ड 21 से 26 के नोमिनेशन संजय शर्मा कार्यकारी अभियंता पीएचईडी नियर सिविल अस्पताल डिवीजन नम्बर 2 में जमा होंगे।


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोमिनेशन वाले दिन सभी नोमिनेशनों की वोडियोग्राफी होगी। चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी सिंगल विंडो पर भी एनओसी ले सकते है। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी विरेन्द्र गिल, राजेश शर्मा, कृष्ण कुमार, सुरेश हुडडा, विक्रम कामबोज, विरेन्द्र दहिया आदि मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर जान से मारने की युवक को दी धमकी, मांगी 1 करोड़ की रंगदारी.

Voice of Panipat

पहले मां की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

अम्बाला में पैदल बिहार जा रहे दो प्रवासी मजदूरों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत, दूसरा पीजीआई रेफर

Voice of Panipat