29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में नाकाबंदी के दौरान 1 आरोपी को चोरी की बाइक सहित किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान सोमिन निवासी छपरौली बागपत यूपी के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम शाम को सनौली रोड स्थित बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सब्जी मंडी की ओर से आया। पुलिस टीम ने बाइक को रूकवाकर युवक से बाइक के कागजात मांगे तो वह बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 14 दिसंबर को मित्तल मेगा मॉल की पार्किंग से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में राहुल पुत्र जय कवार निवासी डाडौला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपी ने अपनी पहचान सोमिन पुत्र साजिद अली निवासी छपरौली बागपत यूपी के रूप में बताई।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी खुद की बाइक करीब एक साल पहले चोरी हो गई थी। काम पर आने जाने व घूमने फिरने के लिए उसको बाइक की जरूरत थी। 14 दिसंबर को वह मित्तल मॉल के पास से गुजर रहा था। तभी उसने पार्किग से उक्त बाइक चोरी कर ली। आरोपी के कब्जे से चोरी की उक्त बाइक बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सिलेंडर लीक होने से झुग्गियों में लगी आग, 4 बच्चों समेत 7 झुलसे.

Voice of Panipat

इस गोशाला में हुई 12 गोवंश की मौत, बड़ी वजह आई सामने, पढिए

Voice of Panipat

इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल

Voice of Panipat