30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे 3 शातिर चोर गिरफ्तार

वायस ऑफर पानीपतक (कुलवन्त सिंह):- थाना मतलौडा पुलिस टीम ने चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे एक चोर गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान सुनील निवासी भाणा कैथल हाल किरायेदार पंजाबी किंगर ढ़ाबा कुताना चौक रिफाइनरी, अनिल निवासी बिशनपुर मुजफ्फरपुर बिहार हाल किरायेदार कुताना चौक व बलीकरण निवासी संठी संत कबीर नगर यूपी हाल किरायेदार पाला मार्केट नजदीक रिफाइनरी के रूप में हुई।

थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनिज डीएसपी ज्योति ने बताया कि थाना मतलौडा पुलिस की एक टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान मतलौडा में बाइपास पर गौशाला के पास मौजूद थी। तभी गुप्त सूचना मिली की तीन युवक एक महिंद्र गाड़ी में चोरी के हाल सेक्शन पाइप पराली के नीचे छुपाकर बचने के लिए सफीदों की और से मतलौडा की तरफ आ रहे है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने गौशाला के पास नाकाबंदी कर सफीदों की और से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सफीदों की और से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने रूकने का ईशारा किया तो चालक ने गाड़ी को धीमी कर एकदम से मतलौडा बाइपास की तरफ भगा लिया। पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर गाड़ी को रूकवाकर गाड़ी में बैठे युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सुनील पुत्र हवासिंह निवासी भाणा कैथल हाल किरायेदार पंजाबी किंगर ढ़ाबा कुताना चौक रिफाइनरी, अनिल पुत्र वीर बहादुर निवासी बिशनपुर मुजफ्फरपुर बिहार हाल किरायेदार कुताना चौक व बलीकरण पुत्र लालमल निवासी संठी संत कबीर नगर यूपी हाल किरायेदार पाला मार्केट नजदीक रिफाइनरी के रूप में बताई।
गाड़ी की तलाशी लेने पर पराली के नीचे से 12 लोहे के पाइप, 2 गैस सिलेंडर, 2 आक्सीजन सिलेंडर, एक गैस कटर बरामद हुआ। बरामद सामान बारे युवकों से पूछताछ की तो बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने मिलकर उक्त सामान सफीदों क्षेत्र में रेलवे लाइन के अंडर पास से चोरी करने बारे स्वीकारा।

*कर्ज उतारने के लिए दिया चोरी की वारदात को अंजाम*
प्रभारी ट्रेनिज डीएसपी ज्योति ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सुनील ने पुलिस बताया उसने रिफाइनरी के पास कुताना चौक पर स्थित किंगर पंजाबी ढ़ाबा को पीछले 6 महीने से किराये पर लिया हुआ है। साथ में वाहनों के लिए पेड पार्किंग बनाई हुई है। आरोपी ने बताया उसको इस काम से पहले पोल्ट्री फार्म के काम में करीब 55 लाख रूपए का नुकशान हो गया था।
आरोपी करीब एक महीना पहले किसी काम से सफीदों गया था उसको रास्ते में रेलवे लाइन अंडर पास के पास काफी संख्या में लोहे के पाइप पड़े दिखाई दिए। आरोपी ने पाइप चोरी कर कर्ज चुकाने की सोची। आरोपी के पास ढ़ाबे पर आरोपी अनिल व बलीकरण खाना खाने के लिए आते थे। आरोपी सुनील ने साथी आरोपी अनिल व आरोपी बलीकरण के साथ मिलकर शार्टकट तरिके पैसे कमाने के लिए पाइप चोरी करने की साजिश रची।
आरोपी सुनील ने 23 जनवरी की शाम को पार्किग में खड़ी एक महिंद्रा गाड़ी निकाली ड्राइवर से पूछे बगैर निकाली। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की चाबी ढ़ाबे पर ही रखी रहती थी। तीनों आरोपी उक्त गाड़ी में गैस कटर व सिलेंडर लेकर रेलवे लाइन अंडर पास पर पहुंचे। वहा पड़े लोहे के पाइपों को गैस कटर से टुकड़े कर गाड़ी में डाला लिया। आरोपी पाइप चोरी कर बेचने के लिए मतलौडा की तरफ आ रहें थे। पुलिस टीम ने गौशाला के पास तीनों आरोपियों को काबू कर लिया।

प्रभारी ट्रेनिज डीएसपी ज्योति ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद चोरीशुदा सामान व वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त किये उपकरण कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में बीएनएस की धारा 305,371(2), 3(5) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अनिल विज ने दिए निर्देश, 40 लाख ठगी मामले में एसआईटी करेंगी जांच

Voice of Panipat

हरियाणा मे भ्रष्ट अफसरों पर सख्ती, देखिए पकड़े गए अफसरों की लिस्ट

Voice of Panipat

PANIPAT:- ग्रैप-थ्री लागू होने से दिल्ली जाने वाली 17 बसों को बदला

Voice of Panipat