March 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia News

पानीपत में महिला पर ह#मला व लूट करने वाले 3 आरोपी काबू, 1 हजार रूपए बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क के पास महिला पर चाकू के हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपियों को वारदात के महज 30 घंटे के दौरान काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र निवासी काबड़ी, ओमप्रकाश निवासी बाल जाट्टान व प्रवीन निवासी बीपीएल कॉलोनी टीडीआई के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में हरि नगर रामस्वरूप चौक निवासी महिला शिवानी पत्नी इंद्रेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह मजदूरी करती है। 19 जनवरी को दोपहर करीब 2:30बजे वह अपनी सहेली शिव कुमारी व सुनीता के साथ देवीलाल पार्क में घूमने के लिए गई थी। जहा पर तीन अज्ञात युवक एक कार में आए और उस पर चाकू से हमला कर 1 हजार रूपए छीनकर फरार हो गए। थाना सेक्टर 13/17 में महिला शिवानी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को बाबरपुर गंदा नाला के पास से कार सहित काबू किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान सुरेंद्र पुत्र सतपाल निवासी डेरा बुधराम काबड़ी, ओमप्रकाश पुत्र कवरभान निवासी बाल जाट्टान व प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीपीएल फलैट टीडीआई के रूप में बताई। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों मिलकर 19 जनवरी को दिन के समय देवीलाल पार्क के पास महिला से लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। महिला ने लूट का विरोध किया तो आरोपी सुरेंद्र ने चाकू से मुहं पर चोट मारी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 1 हजार रूपए, वारदात में प्रयुक्त एक सेंटरो कार व एक चाकू बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत, खाली प्लाट में पड़ा मिला शव.

Voice of Panipat

PANIPAT:- चेन स्नेचिंग की वारदात में फरार चल रहा दूसरा आरोपी, हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat

किसान आंदोलन की वजह से फ्री हुए थे टोल, पानीपत में 196 टोल कर्मियो की गई नौकरी

Voice of Panipat