22.5 C
Panipat
October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में 101 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीए के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने पेप्सी पुल के पास 10.1ग्राम स्मैक सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित निवासी बसताड़ा करनाल के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंकित निवासी बसताड़ा मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए कोहंड से पेप्सी पुल की तरफ आएगा। सूचना को पुख्ता मानते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम नाकाबंदी के लिए तुरंत पेप्सी पुल के पास पहुंची तो टीम को कोहंड की और से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया।
युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर युवक को मौके पर ही काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंकित पुत्र जोगिंद्र निवासी बसताड़ा करनाल के रूप में बताई। नियमानुसार पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ योगिंद्र मान की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसके पहनी हुई जींस पेंट की दाहिनी जेब से पालीथीन के अंदर लाल रंगा का पाउडर नुमा पदार्थ मिला। जिसको चेक करने पर मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया। बरामद स्मैक का वजन करने पर 10.1ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह काफी समय से नशा बेचने का अवैध काम कर रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने कुछ दिन पहले बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक अंज्ञात ट्रक ड्राइवर से 15 ग्राम स्मैक कम कीमत पर खरीदी थी। जिसमे से कुछ स्मैक उसने राह चलते नशा करने वालों को बेच दी। वह शुक्रवार को बची 10.1ग्राम स्मैक को लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में पानीपत पेप्सी पुल के पास आ रहा था। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी अंकित के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिजली उपभोक्ताओं के लिए काम खबर, अब English में नहीं Hindi में आएंगा आपका बिल

Voice of Panipat

गठिया की समस्या में भूलकर भी न खाएं ये चीजे,बढ़ जाएगी सूजन और दर्द की समस्या

Voice of Panipat

15 अगस्त को जेल से बाहर आएगे 43 कैदी, किया जाएगा जेल से रिहा

Voice of Panipat