14.2 C
Panipat
December 23, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Haryana पुलिस में बड़ा फेरबदल, 4 साल बाद बदले गए CID चीफ

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में हाल ही में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है.. मुख्‍यमंत्री नाय‍ब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है.. यह फेरबदल हरियाणा सरकार की प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करने और भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.. इस फेरबदल से प्रशासनिक कार्यों में सुधार और विकास को गति मिलने की उम्मीद है.. स्वास्थ्य, उद्योग, एविएशन, परिवहन, और बिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन अधिकारियों का अनुभव राज्य की विकास योजनाओं को मजबूती देगा..

*IPS सौरभ सिंह बने CID चीफ*

1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह को हरियाणा का सीआईडी चीफ (एडीजीपी/सीआईडी) नियुक्त किया गया है.. यह पद सुरक्षा और खुफिया जानकारी के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है..

*आईपीएस आलोक मित्तल को एसीबी प्रमुख नियुक्त*

1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है.. साथ ही उन्हें एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है..

*प्रशासनिक फेरबदल जारी*

प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है.. बता दें कि दो दिसंबर को बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी.. बीजेपी सरकार ने 44 अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की थी.. आईएएस अनुराग रस्तोगी को सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और आईएएस सुमिता मिश्रा को गृह सचिव बनाया था..

*इन IPS को मिली नई जिम्मेदारी*

हरियाणा सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों और जिम्मेदारियों से नवाजा गया है.. इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाना है.. यहाँ प्रमुख नियुक्तियाँ और उनके विभाग दिए गए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव, पढिए रेट लिस्ट

Voice of Panipat

राशन कार्ड में इस प्रक्रिया से जोड़ सकते हैं नया नाम, जाने ये आसान तरीका

Voice of Panipat

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना भी सेंटर पर हर शख्स को लगे टीका-राहुल गांधी

Voice of Panipat

Leave a Comment