वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम अवैध असला सप्लायर को यूपी के शामली के अंबेहटा गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान फुरकान निवासी गढ़ी दौलता शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने 21 अक्तूबर को रिफाइनरी रोड पर पेप्सी पुल के पास सरवेज उर्फ नोमान निवासी तिरवाडा शामली यूपी को अवैध एक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था उसने उक्त देसी पिस्तौल शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए यूपी के शामली के गढ़ी दौलता गांव निवासी फुरकान से कुछ दिन पहले 15 हजार रूपये में खरीदा था। पुलिस में आरोपी के खिलाफ थाना सदर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी सरवेज उर्फ नोमान को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। इसके बाद असला सप्लायर आरोपी फुरकान की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी फुरकान को यूपी के शामली के अंबेहटा गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने साथी आरोपी सरवेज उर्फ नोमान को देसी पिस्तौल बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी फुरकान ने पुछताछ में पुलिस को बताया उसने देसी पिस्तौल यूपी के सहारनपुर के बाही खेड़ा गांव निवासी एक युवक से 10 हजार रूपए में खरीदकर सरवेज उर्फ नोमान को 15 हजार रूपए में बेचा था। गहनता से पूछताछ करने व आरोपी असला सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबु करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी फुरकान को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT